Henri fayol biography in hindi
Henri fayol biography in hindi
Frederick taylor biography.
हेनरी फेयोल
हेनरी फेयोल (Henri Fayol ; 29 जुलाई 1841 – 19 नवम्बर 1925) फ्रांस के खनन इंजीनियर तथा प्रबन्ध-सिद्धान्तकार थे। उन्होने व्यवसाय प्रशासन का सामान्य सिद्धान्त विकसित किया जिसका 20वीं सदी के प्रारम्भ में व्यापक प्रभाव था। फेयोल एवं उनके सहकर्मियों ने इस सिद्धान्त का विकास वैज्ञानिक प्रबन्धन के सिद्धान्त के विकास से स्वतंत्र रूप से एवं लगभग उसी काल में किया। प्रबन्धन के आधुनिक संकल्पना के विकास में सबसे प्रभावी योगदान करने वालों में फेयोल का नाम अग्रणी है।
- फेयॉल के अनुसार प्रबंध के कार्य हैं--
- योजना-निर्माण (Planning), संगठन-निर्माण (Organizing), आदेश देना (Commanding), समन्वय करना (Co-ordinating), नियंत्रण करना (Controlling)।
- किसी औद्योगिक संस्थान की क्रियाओं को इस प्रकार विभक्त किया जा सकता है-
- तकनीकी, वाणिज्यिक, वित्तीय सुरक्षा, लेखांकन एवं प्रबंधन।
- उसने यह भी सुझाव दिया कि एक प्रबंधक में यह गुण होने चाहिएः
- शारीरिक, नैतिक शिक्षा, ज्ञान, एवं अनुभव।
- फेयॉल ने 14 सिद्धांतों को सूचीबद्ध किया-
- कार्य विभाजन (Division of work), अधि